taazaindia.in

Key moments mombai vs delhi timeline

 

Mumbai paltan ka jalwa :-

 

 

मुंबई अपनी लय बरकरार रखते हुए दिल्ली को आज के मैच में हरा कर अपने अंतिम 8 मैच में‍ 7 जीत दर्ज करके अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है

आज के मैच में मुंबई शुरू में थोड़ा संघर्ष करती नजर आयी और 58 /3 wicket गवा दिए बाद में सूर्यकुमार का सूर्य चमका और 43 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों के साथ 73 रन की पारी खेली

अंतिम ओवर में नमन धीर के साथ मिल कर अंतिम 2 ओवर में 48 रन जोड़ कर टीम को 180 रन के लक्ष्य तक पहुंचा दिया

दिल्ली की कप्तानी आज फाफ डु पलेसिस ने की है
दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव के अलावा कोई और किफ़ायती गेंदबाजी नहीं कर पाया

कुलदीप ने 4 ओवर में 22 रन देके 1 विकेट लिया बाकी सारे गेंदबाज आज महंगे साबित हुए

मुंबई ने आज दिल्ली के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया है दिल्ली की तरफ से kl राहुल ने 11 और आज कप्तानी की कमान संभालने वाले फाफ डु पलेसिस महज 6 रन बना के आउट हो गए

दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज आज रन नहीं बना सका समीर रिज़वी ने दिल्ली को कुछ देर ज़िंदा रखा लेकिन वो भी कुछ बड़ा नहीं कर सके 35 रन पर सेंटनेर के हाथो आउट हो गए

दिल्ली बुमरा और सेंटनेर के तूफ़ान में उड़ गयी और मुंबई पलटन ने दिल्ली को 121 रन पर आल आउट कर दिया और 59 रन से जीत दर्ज की

सेंटनेर ने 11 रन पर 3 विकेट और बुमरा ने 12/3 विकेट लेकर दिल्ली हार की कगार पर खड़ा कर दिया और इसी के साथ मुंबई प्लेऑफ की और एक कदम और बड़ा दिया

 

Exit mobile version